सीएम शिवराज के गृहग्राम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ | MP News | CM Shivraj Singh Chaudhan

2022-07-20 10,717



#CMShivraj #MPNews ##MPMunicipalElectionResults #MPMunicipalElection

मध्यप्रदेश की 16 में से पांच नगर निगमों के नतीजे आज आ जाएंगे। इससे पहले 17 जुलाई को 11 नगर निगमों के नतीजे आए थे। उसमें सात में भाजपा, तीन में कांग्रेस और एक में आम आदमी पार्टी के महापौर चुनाव जीते थे। मध्य प्रदेश के दूसरे चरण के नगर निगम चुनावों में मुरैना और रीवा में कांग्रेस आगे है।